मध्य विद्यालय मुनीडीह प्रोजेक्ट में रंगोली प्रतियोगिता
फोटोपुटकी. राजकीयकृत मध्य विद्यालय मुनीडीह प्रोजेक्ट बालूडीह में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ग 3-8 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें सप्तम वर्ग के चांदनी कुमारी, कुसुम, रीया, उमा एवं नेहा कुमारी की टीम प्रथम, वर्ग अष्टम के ममता, सरस्वती, मिठू, सोमस एवं रीना की टीम द्वितीय तथा वर्ग अष्टम के बालक वर्ग […]
फोटोपुटकी. राजकीयकृत मध्य विद्यालय मुनीडीह प्रोजेक्ट बालूडीह में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ग 3-8 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें सप्तम वर्ग के चांदनी कुमारी, कुसुम, रीया, उमा एवं नेहा कुमारी की टीम प्रथम, वर्ग अष्टम के ममता, सरस्वती, मिठू, सोमस एवं रीना की टीम द्वितीय तथा वर्ग अष्टम के बालक वर्ग की टीम श्याम सुंदर, नसरुद्दीन, अजय, रोहित, रोशन तृतीय स्थान पर रहा. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नीलम सिंह, अमिता चौबे, उमेश प्रसाद शर्मा, राजू कुमार शर्मा, रेखा महतो, सीआरपी निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे.