एनआरएचएम कर्मी का धरना 16वें दिन भी रहा जारी
दीपावली नहीं मनायेंगे एनआरएचएम कर्मी गिरिडीह. सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये को लेकर एनआरएचएम के अनुबंध कर्मियों का धरना सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष बुधवार को 16वें दिन भी जारी रहा. धरना की अगुआई संघ के अध्यक्ष विनोद वर्मा ने की. सर्वसम्मति से सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के मद्देनजर एनआरएचएम कर्मी इस वर्ष दीपावली नहीं मनाने […]
दीपावली नहीं मनायेंगे एनआरएचएम कर्मी गिरिडीह. सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये को लेकर एनआरएचएम के अनुबंध कर्मियों का धरना सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष बुधवार को 16वें दिन भी जारी रहा. धरना की अगुआई संघ के अध्यक्ष विनोद वर्मा ने की. सर्वसम्मति से सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के मद्देनजर एनआरएचएम कर्मी इस वर्ष दीपावली नहीं मनाने का निर्णय लिया. श्री वर्मा ने कहा कि एनआरएचएम कर्मियों को तीन माह का बकाया मानदेय नहीं मिला है. जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. धरना कार्यक्रम में किरण कुमारी, पिंकी कुमारी, नीलम कुमारी, रश्मि किरण, नीता यादव, सुबोध कुमार महतो, राजवर्धन प्रसाद, आलोक कुमार, शंभु महथा, महेश प्रसाद वर्मा, जितेंद्र कुमार, दुलार कुमार, आदित्य कुमार, ब्रजेश कुमार देव, अशोक कुमार कंधवे, अजय कुमार पासवान, विक्रम शहाबादी, धु्रवेंद्र भारती, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार शर्मा आदि मौजूद थे. इधर, वित्त विभाग ने दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर कर्मचारियों व शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का आदेश दे दिया है. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह ने कहा कि वित्त विभाग ने अक्तूबर माह का अग्रिम वेतन निकासी का आदेश दिया है. इससे शिक्षकों में हर्ष है.