बरतें सावधान, उल्लासपूर्वक मनायें दीवाली

बोकारो. दीपावली के मौके पर लापरवाही से त्योहार का मजा किरकिरा हो सकता है. सुरक्षित और सेहतमंद दीवाली मनाने के कुछ उपायों पर गौर करें और दीवाली उल्लसपूर्वक मनायें. डा रणधीर कुमार सिंह के अनुसार फेफड़े की गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों को पटाखों के धुआं से दूर रहना चाहिहए. ज्यादा आवाज वाले पटाखों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:04 PM

बोकारो. दीपावली के मौके पर लापरवाही से त्योहार का मजा किरकिरा हो सकता है. सुरक्षित और सेहतमंद दीवाली मनाने के कुछ उपायों पर गौर करें और दीवाली उल्लसपूर्वक मनायें. डा रणधीर कुमार सिंह के अनुसार फेफड़े की गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों को पटाखों के धुआं से दूर रहना चाहिहए. ज्यादा आवाज वाले पटाखों से परहेज करना चाहिए. बाहर निकलते समय मरीजों को मास्क पहनना चाहिए. कान के पर्दे को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए इयरफोन लगा लेना चाहिए. पटाखा जलाने में बरतें सावधानी : पटाखा जलाने में सावधानी बरतने की जरूरत है. बच्चों को अपनी उपस्थिति में ही पटाखे चलाने दें. पटाखे जलाने वाले ढीले-ढाले कपड़े खासकर साड़ी, फ्रॉक, अनारकली सूट या नाइलॉन तथा टेरिकॉटन से कपड़े न पीनके. कपड़े में अगर आग लगने पर उसे पानी से बुझायें. तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा किट तैयार रखें.

Next Article

Exit mobile version