बच्चों ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ
संवाददाता. धनबाददीवाली व भैया दूर के अवसर पर आनंद मार्ग स्कूल, कार्मिक नगर में सभी बच्चों व शिक्षकों ने पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली. इसमें बच्चों ने जल संरक्षण, वायु व ध्वनि प्रदूषण नहीं करने, पटाखा नहीं छोड़ने एवं बेटियों की बचाने की भी शपथ ली. स्कूल के व्यवस्थापक व प्राचार्य व्रजप्राणानंद अवधूत ने कहा […]
संवाददाता. धनबाददीवाली व भैया दूर के अवसर पर आनंद मार्ग स्कूल, कार्मिक नगर में सभी बच्चों व शिक्षकों ने पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली. इसमें बच्चों ने जल संरक्षण, वायु व ध्वनि प्रदूषण नहीं करने, पटाखा नहीं छोड़ने एवं बेटियों की बचाने की भी शपथ ली. स्कूल के व्यवस्थापक व प्राचार्य व्रजप्राणानंद अवधूत ने कहा कि विश्व में शांति कायम हो. हम सेवा भाव, जल व पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लें. दीवाली व भैया दूर दोनों पवित्र धार्मिक पर्व हैं. इसमें जुआ, शराब, आतिशबाजी, प्रदूषण आदि दुर्गणों से दूर रहें.बच्चों ने मनायी दीवाली : विशिंग वेल प्ले स्कूल, बेकारबांध में बुधवार को दीवाली का त्योहार मनाया गया. इस दौरान सभी बच्चों ने फुलझड़ी व दीप जलाये. स्कूल प्राचार्य श्रीयांशी सिंह ने बच्चों में मिठाई बांधी और दीवाली का महत्व बताया. मौके पर स्कूल निदेशक अरुण श्रीवास्तव, शिक्षिका सरिता कुमारी, स्वीटी सिंह, शिक्षकेतर कर्मी उदय कुमार, ममता देवी आदि मौजूद थे.