विशाल के शतक के बावजूद हारा जमशेदपुर
धनबाद. विशाल के शतक के बावजूद रांची के जेएससीए स्टेडियम में चल रहे अंतर जिला सीनियर क्रिकेट में जमशेदपुर के धनबाद के हाथों दो विकेट से हारना पड़ा. जमशेदपुर ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन बनाये. विशाल सिंह ने 102, रोहितराज ने 37 तथा सन्नी गुप्ता व आशीष यादव […]
धनबाद. विशाल के शतक के बावजूद रांची के जेएससीए स्टेडियम में चल रहे अंतर जिला सीनियर क्रिकेट में जमशेदपुर के धनबाद के हाथों दो विकेट से हारना पड़ा. जमशेदपुर ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन बनाये. विशाल सिंह ने 102, रोहितराज ने 37 तथा सन्नी गुप्ता व आशीष यादव ने 27- 27 रन बनाये. धनबाद की ओर से इब्ने हसन खान ने 38 रन देकर तीन, प्रतीक रंजन ने 53 रन देकर दो तथा अरबिंद कुमार, मिथिलेश व भागीरथ रजवार ने एक- एक विकेट लिये. जीत के लिए आवश्यक रन धनबाद ने 49.3 ओवर में आठ विकेट पर बना लिये. रतन कुमार ने 42, भागीरथ रजवार ने नाबाद 39, इब्ने हसन खान ने 29, मनीषवर्द्धन ने 26 व सुब्रतो घोष ने 20 रन बनाये. जमशेदपुर की ओर से आरिफ हुसैन ने 312 रन देकर तीन तथा सन्नी गुप्ता व विशाल सिंह ने एक- एक विकेट लिये.