रविवार को खुला रहेगा बिजली बिल काउंटर
धनबाद. ऊर्जा विभाग का बिजली बिल काउंटर रविवार को भी खुला रहेगा. उपभोक्ताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा विभाग ने यह व्यवस्था की है. कार्य दिवस की तरह रविवार को भी उपभोक्ता निर्धारित समय पर बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. रविवार को कैंप का भी आयोजन किया गया है. ऊर्जा […]
धनबाद. ऊर्जा विभाग का बिजली बिल काउंटर रविवार को भी खुला रहेगा. उपभोक्ताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा विभाग ने यह व्यवस्था की है. कार्य दिवस की तरह रविवार को भी उपभोक्ता निर्धारित समय पर बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. रविवार को कैंप का भी आयोजन किया गया है. ऊर्जा विभाग के दोनों सर्किल के सभी सब डिवीजन में यह कैंप लगेगा. कैंप में सभी तरह की समस्या का ऑन द स्पॉट निदान किया जायेगा. कैंप में लोड बढ़ाने व नये कनेक्शन के लिए आवेदन लिये जायेंगे और ऑन द स्पॉट मामले का निष्पादन किया जायेगा. छठ की छुट्टी 29 व 30 को : ऊर्जा विभाग में छठ की छुट्टी अब 29 व 30 अक्तूबर को होगी. पहले छठ की छुट्टी की 28 व 29 अक्तूबर को घोषित थी. पर्व को ध्यान में रखते हुए छुट्टी की तिथि में फेरबदल किया गया है.