महिला को मिले बराबरी का दर्जा : रवानी
कसमार. सीएचएसजे नयी दिल्ली/फेम झारखंड व स्वयंसेवी संस्था सहयोगिणी बोकारो की ओर से स्वामी विवेकानंद सभागार बहादुरपुर मे प्रखंड स्तरीय महिला अधिकार कार्यशाला हुई. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट धनबाद के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा : हर दो में से एक महिला अपने दैनिक जीवन में हिंसा का अनुभव करती […]
कसमार. सीएचएसजे नयी दिल्ली/फेम झारखंड व स्वयंसेवी संस्था सहयोगिणी बोकारो की ओर से स्वामी विवेकानंद सभागार बहादुरपुर मे प्रखंड स्तरीय महिला अधिकार कार्यशाला हुई. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट धनबाद के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा : हर दो में से एक महिला अपने दैनिक जीवन में हिंसा का अनुभव करती है. यह हिंसा शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक रूप में होती है. समाज के निर्माण में महिला-पुरुष में बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए. मौके पर निर्मल चंद्र रॉय, तपन कुमार अड्डी, कविता कुमारी, विकास मुंडा, दिनेश गंझु, कालाचांद सिंह आदि ने संबोधित किया. संचालन रवि रॉय व धन्यवाद ज्ञापन सूर्यमनी देवी ने किया.