हड़ताल पर रहे कर्मी, अफसर नदारद
धनबाद. शुक्रवार को सीएस कार्यालय खाली खाली दिखा. एक ओर कर्मचारियों की हड़ताल से कामकाज बाधित है, दूसरे दीपावली के कारण कुछ अफसर नहीं आये. इसी तरह से सदर ओपीडी, यक्ष्मा विभाग आदि केंद्रों में अफसर व चिकित्सक नदारद दिखे. इधर, झारखंड राज्य चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के दिलीप साह ने बताया कि […]
धनबाद. शुक्रवार को सीएस कार्यालय खाली खाली दिखा. एक ओर कर्मचारियों की हड़ताल से कामकाज बाधित है, दूसरे दीपावली के कारण कुछ अफसर नहीं आये. इसी तरह से सदर ओपीडी, यक्ष्मा विभाग आदि केंद्रों में अफसर व चिकित्सक नदारद दिखे. इधर, झारखंड राज्य चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के दिलीप साह ने बताया कि कलमबंद हड़ताल 26 अक्तूबर तक जारी रहेगी. ज्ञात हो कि मल्टी परपस वर्कर्स की संविदा रद किये जाने के विरोध में एनआरएचएम के अनुबंध व नियमित कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं. इस कारण शनिवार को होने वाले टीकाकरण भी प्रभावित होने की आशंका है.