छठ तालाब में शुरू हुआ पानी भराना

हाउसिंग कॉलोनी छठ तालाब संवाददाता. धनबादहाउसिंग कॉलोनी स्थित छठ तालाब में मोटर से दीपावली के दिन (बुधवार) से पानी भराना शुरू हुआ. खरना या पहले अर्घ्य तक तालाब में आवश्यकता अनुसार पानी भर जायेगा. पानी उतना ही भरा जाता है, जितने से छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो. मानव चेतना मंच के महामंत्री रणविजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

हाउसिंग कॉलोनी छठ तालाब संवाददाता. धनबादहाउसिंग कॉलोनी स्थित छठ तालाब में मोटर से दीपावली के दिन (बुधवार) से पानी भराना शुरू हुआ. खरना या पहले अर्घ्य तक तालाब में आवश्यकता अनुसार पानी भर जायेगा. पानी उतना ही भरा जाता है, जितने से छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो. मानव चेतना मंच के महामंत्री रणविजय सिंह ने बताया कि छठ पूजा का यह 14 वां वर्ष है. जल बिल्कुल शुद्ध होने के कारण साल दर साल दौरा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. पानी भरने से पहले करीब दस दिनों तक तालाब की साफ-सफाई भी हुई. यहां हाउसिंग कॉलोनी के अलावा हीरापुर, डीजीएमएस कॉलोनी, जयप्रकाश नगर आदि जगहों से श्रद्धालु जुटते हैं. हाउसिंग कॉलोनी डोमपाड़ा के लोगों ने इस बार तालाब में 10 स्थानों को बुक कराया है. इसके अलावा अन्य लोग भी अभी से जगह बुक करा रहे हैं. लोग श्रमदान भी करना चाहते हैं.मंच में कौन कौन : अध्यक्ष रामाशंकर सिंह, उपाध्यक्ष अनिल राय, नागेश्वर सिंह, अनिल सिंह आदिहर दौरा 250 रुपये : मंच के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि सहयोग राशि के तौर पर 250 रुपये प्रति दौरा लिया जायेगा, जो मंच के सभी सदस्यों व अधिकारियों पर भी लागू होगा. पहले दिन के अर्घ्य से पहले भी अपनी जगह बुक करायी जा सकती है. साथ ही कोई श्रद्धालु बिना बुक कराये सीधा पहले अर्घ्य के दिन पहुंचते हैं, तो उनके लिए तुरंत व्यवस्था की जायेगी. कोई बिना अर्घ्य के नहीं लौटेंगे. ऐसे श्रद्धालुओं से भी सहयोग राशि ली जा सकती है. इस राशि से लाइटिंग, डेकोरेशन, जेनेरेटर एवं अन्य सभी खर्च वहन किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version