अगलगी. पटाखा की चिंगारी से हजारों की बरबादी
कई जगह लगी आग, हजारों की संपत्ति खाकसंवाददाता, धनबाददिवाली में पटाखा छोड़ने के कारण गुरुवार को कई जगह आग लग गयी. इसमें किसी का पूरा घर जल गया तो किसी के गोदाम में आग लग गयी. लेकिन, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया. पहली घटना गुरुवार की रात धनसार […]
कई जगह लगी आग, हजारों की संपत्ति खाकसंवाददाता, धनबाददिवाली में पटाखा छोड़ने के कारण गुरुवार को कई जगह आग लग गयी. इसमें किसी का पूरा घर जल गया तो किसी के गोदाम में आग लग गयी. लेकिन, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया. पहली घटना गुरुवार की रात धनसार थाना अंतर्गत एफसीआइ गोदाम के पीछे रिटायर रेलवेकर्मी वकील महाराज के यहां घटी. उनके नवनिर्मित घर में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. महाराज फिलहाल पुराना स्टेशन स्थित रेलवे क्वार्टर में रहते हैं. बताया जाता है कि उनके घर में लकड़ी का काम चल रहा था. इस दौरान घर में लगभग एक लाख से ज्यादा का सामान पड़ा हुआ था. दिवाली में किसी ने बगल में पटाखा छोड़ा तो उसकी चिंगारी घर के अंदर चली गयी, जो लकड़ी की गुंडी पर जा गिरी. इससे पूरे घर में आग लग गयी. आग काफी भयानक थी. आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. रात होने के कारण फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पहुंचने में परेशानी हुई, लेकिन एक घंटा के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.दूसरी घटना में मटकुरिया स्थित कार्टून गोदाम में पटाखा की चिंगारी से आग लग गयी. आग की लपटें काफी तेज होने के कारण आसपास के दुकानदारों की दीवार पर भी आग लग गयी. सही समय पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पा ली. तीसरी घटना में बैंकमोड़ स्थित श्रीराम प्लाजा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. लेकिन वहां पर काम करने वाले गार्ड ने तुरंत मौके पर उसे काबू पा लिया.