आजसू की सरकार बनी, तो विकास : मंटू

फोटो सिंदरी. आजसू पार्टी की बैठक शनिवार को कांड्रा मध्य विद्यालय में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि आनंद महतो चार बार व फूलचंद मंडल दो बार विधायक रहे, पर सिंदरी क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. कहा कि खनिज संपदाओं से भरे इस राज्य का शोषण हुआ है. आजसू की सरकार बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:04 PM

फोटो सिंदरी. आजसू पार्टी की बैठक शनिवार को कांड्रा मध्य विद्यालय में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि आनंद महतो चार बार व फूलचंद मंडल दो बार विधायक रहे, पर सिंदरी क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. कहा कि खनिज संपदाओं से भरे इस राज्य का शोषण हुआ है. आजसू की सरकार बनी तो राज्य का दिशा-दशा बदल जायेगी. उन्होंने बलियापुर क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित की मांग मुख्यमंत्री से की. मौके पर संजय झा, राज महतो, पवन शर्मा, दीपक महतो, जगन्नाथ महतो, बाबूलाल महतो, संतोष महतो मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता गणेश महतो व संचालन सरजू राय ने किया.