घर में घुस कर व्यवसायी की पत्नी से दुर्व्यवहार
बलियापुर /सिंदरी. बलियापुर थाना अंतर्गत शहरपुरा बाजार के एक जूता व्यवसायी के आवास में शुक्रवार की रात घुस कर तोड़फोड़ की गयी. उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. महिला के कपड़े फाड़ दिये गये. कान का बाली व दस हजार रुपये छीन लिये. व्यवसायी ने घटना का आरोप वहीं के मुन्ना कुमार पर लगाया […]
बलियापुर /सिंदरी. बलियापुर थाना अंतर्गत शहरपुरा बाजार के एक जूता व्यवसायी के आवास में शुक्रवार की रात घुस कर तोड़फोड़ की गयी. उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. महिला के कपड़े फाड़ दिये गये. कान का बाली व दस हजार रुपये छीन लिये. व्यवसायी ने घटना का आरोप वहीं के मुन्ना कुमार पर लगाया है. कहा है कि वह अपने पांच साथियों के साथ सफेद एंबेसडर कार से आया और घर में लगी कुंडी खोल कर घुस गया. उसके बाद जम कर उत्पात मचाया. इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गयी है. बलियापुर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच की जा रही है. मामला दर्ज किया जायेगा. उसके बाद आगे की कार्रवाईर् होगी. आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक राष्ट्रीय दल की राजनीति करता है.