तीन पर मारपीट व छिनतई की एफआइआर

केंदुआ. गोधर चार नंबर निवासी पवन कुमार सिंह ने केंदुआडीह थाना में शनिवार को लिखित शिकायत दे तीन लोगों के खिलाफ छिनतई और मारपीट का आरोप लगाया है. शिकायत में लिखा है कि शुक्रवार को बजरंग बली मंदिर के पास दिवाली का खरचा नहीं देने पर हाजरा बस्ती के मो कैसर, इल्लू, दिल्लू ने कट्टा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:04 PM

केंदुआ. गोधर चार नंबर निवासी पवन कुमार सिंह ने केंदुआडीह थाना में शनिवार को लिखित शिकायत दे तीन लोगों के खिलाफ छिनतई और मारपीट का आरोप लगाया है. शिकायत में लिखा है कि शुक्रवार को बजरंग बली मंदिर के पास दिवाली का खरचा नहीं देने पर हाजरा बस्ती के मो कैसर, इल्लू, दिल्लू ने कट्टा, रड, लाठी से मार कर घायल दिया और सोने का चेन व 3200 रुपये छीन लिये. इस संबंध में केंदुआडीह पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.