गोवर्द्धन पूजा पर परिचर्चा

बाघमारा. माटीगढ़ा के गोवर्द्धन पर्वत पर आयोजित दो दिवसीय गोवर्द्धन पूजा शनिवार को हषार्ेल्लास के साथ संपन्न हो गया. ़इस दौरान शुक्रवार को प्रारंभ अखंड हरिकीर्तन शनिवार दोपहर को समाप्त होने के बाद भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम के जानकारी देते हुए समिति के सचिव इंद्रासन यादव ने बताया कि रात में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:04 PM

बाघमारा. माटीगढ़ा के गोवर्द्धन पर्वत पर आयोजित दो दिवसीय गोवर्द्धन पूजा शनिवार को हषार्ेल्लास के साथ संपन्न हो गया. ़इस दौरान शुक्रवार को प्रारंभ अखंड हरिकीर्तन शनिवार दोपहर को समाप्त होने के बाद भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम के जानकारी देते हुए समिति के सचिव इंद्रासन यादव ने बताया कि रात में विनोद पाठक का प्रवचन आयोजित किया गया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री कृष्ण दर्शन पर केंद्रित परिचर्चा में राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे. परिचर्चा में सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक ओपी लाल, जिप सदस्य व भाजपा नेत्री सुमेधा राज लक्ष्मी, मजदूर नेता एके झा, जेके झा, रामप्रीत यादव, चंद्रदीप यादव, डॉ अंबिका प्रसाद सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल समेत कमेटी के तमाम लोग शामिल थे़