25 बोक 32- बोकारो. झारखंड घरेलू कामगार यूनियन की ओर से शनिवार को मातृत्व निकेतन दुंदीबाग बाजार में श्रम अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि अधिवक्ता रणजीत गिरि व राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन के पूनम होरो, जर्ज तिर्की, सुजीत समद व रश्मि संगीता टोप्पो ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि श्री गिरि ने ने श्रम कानून पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा : कामगार महिलाएं जो घर-घर में काम करती हैं, उनके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रति घंटा 22 रुपये न्यूनतम मजदूरी निर्धारित किया गया है. इससे कम देना कानूनन अपराध है. उपस्थित महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याएं बतायी. मौके पर प्रमिला देवी, एतवारी, मंजू, सरोज, आरती, आशा सुमन, शांति, लखी, रीता आदि उपस्थित थीं.सेवानिवृत्त कर्मियों का धरना 27 को बोकारो. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक शनिवार को सेक्टर चार एफ स्थित काली मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह ने की. इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने आवास लीज के संबंध में 26 अक्तूबर को वैशाली मोड़ में आम सभा व 27 अक्तूबर को गांधी चौक के पास धरना देने का निर्णय लिया. श्री सिंह ने कहा : सेवानिवृत्त कर्मी आवास लाइसेंसिंग योजना की चाहत में हजारों रुपये पैनल रेट कटवा रहे हैं. पैनल रेट से सेवानिवृत्त कर्मियों की स्थिति खराब हो रही है. उन्होंने प्रबंधन से इन्हें आवास लाइसेंसिंग योजना के तहत लीज में देने की मांग की है. मौके पर मदन प्रसाद, जे तिवारी, एनके भदौरिया, बी प्रसाद, एम रजक, मो असलम आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
दुंदीबाद बाजार : श्रम अधिकार पर कार्यशाला
25 बोक 32- बोकारो. झारखंड घरेलू कामगार यूनियन की ओर से शनिवार को मातृत्व निकेतन दुंदीबाग बाजार में श्रम अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि अधिवक्ता रणजीत गिरि व राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन के पूनम होरो, जर्ज तिर्की, सुजीत समद व रश्मि संगीता टोप्पो ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
