संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कसमार. प्रखंड मुख्यालय से सटे मोचरो गांव में काली पूजा के अवसर पर पूजा समिति की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आजसू नेता योगेंद्र महतो एवं अमरदीप महाराज ने किया. स्थानीय कलाकारों ने देर रात तक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर राजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:04 PM

कसमार. प्रखंड मुख्यालय से सटे मोचरो गांव में काली पूजा के अवसर पर पूजा समिति की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आजसू नेता योगेंद्र महतो एवं अमरदीप महाराज ने किया. स्थानीय कलाकारों ने देर रात तक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर राजू रजवार, विमल मुखर्जी, मनोहर रजवार, गंगाधर रजवार, मृत्युजंय मुखर्जी, विनीत जायसवाल, राजू महतो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.———————–सुषमा का चयन राष्ट्रीय टीम मेंकसमार. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कसमार की छात्रा सुषमा मुर्मू का चयन राष्ट्रीय कबड्डी चैपिंयनशिप प्रतियोगिता के लिए हुआ. लोदकियारी निवासी बारली मांझी की पुत्री सुषमा कमलापुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा 12 वीं की छात्रा है. उसके चयन से विद्यालय सहित कसमार प्रखंड में हर्ष है.————————धूमधाम से मना बरदखूंटा पर्वकसमार. प्रखंड के विभिन्न गांवों में सोहराय पर्व के अवसर पर मनाया जाने वाला बरदखूंटा धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के सुरजूडीह, बगदा, मंजूरा, सिंहपुर, पिरगुल, कुलागुजू, कुरको सहित कई गांवों में किसानों ने अपने गोधन की पूजा की एवं अखरा में बैलों को बांध कर नचाया. इस दौरान सोहराय के गीतों पर मांदर, ढोल व नगाड़ों की धुन पर लोग खूब थिरके.

Next Article

Exit mobile version