ऐड मार्ट में फेस्टिबल धमाल
बोकारो : ऐड मार्ट डिपार्टमेंट स्टोर तीन साल से चास स्थित बाइपास रोड के पास है. जहां सभी वर्ग के लोगों के लिए गर्म कपड़े सस्ते दाम पर उपलब्ध है. इसके अलावा यहां पर तरह-तरह के फैंसी ड्रेस है. साथ ही हर समान पर छूट दी जाती है. शादी के लिए शूट, शेरवानी व फैंसी […]
बोकारो : ऐड मार्ट डिपार्टमेंट स्टोर तीन साल से चास स्थित बाइपास रोड के पास है. जहां सभी वर्ग के लोगों के लिए गर्म कपड़े सस्ते दाम पर उपलब्ध है. इसके अलावा यहां पर तरह-तरह के फैंसी ड्रेस है. साथ ही हर समान पर छूट दी जाती है. शादी के लिए शूट, शेरवानी व फैंसी साडि़यां भी सस्ते दाम में उपलब्ध है. गुणवत्ता की पहचान है कुंज विहारबोकारो. कुंज विहार में डिजाइन व गुणवत्ता इसकी पहचान है. अपनी बुनियादी संरचना के विकास में योगदान देने के लिए कार्य कर रही है. यह कहना कुंज विहार एसोसिएशन के निदेशक राजीव कुमार पोद्दार का. उन्होंने कहा : चीरा चास में कृष्ण हाइट व ताज प्लेस में अपना प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसमें 24 घंटे बिजली व पानी की आपूर्ति की गयी है. इसके अलावा गार्डन, मंदिर, जिम आदि ग्राहकों को सुविधा दी जायेगी.