दुर्घटना में दो टुकड़ों में बंटी मोटरसाइकिल

जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 320 पर बांधडीह वाहन पड़ाव के सामने हुई सड़क दुर्घटना में शनिवार को दो लोग बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार बांधडीह से जैनामोड़ की ओर जा रही एक बजाज प्लैटिना बाइक ने (जेएच 09डी 4590) अपने आगे जा रही हीरो पुक (जेएच09बी9570) को तैतरियाडीह सड़क की ओर मुड़ते समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:04 PM

जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 320 पर बांधडीह वाहन पड़ाव के सामने हुई सड़क दुर्घटना में शनिवार को दो लोग बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार बांधडीह से जैनामोड़ की ओर जा रही एक बजाज प्लैटिना बाइक ने (जेएच 09डी 4590) अपने आगे जा रही हीरो पुक (जेएच09बी9570) को तैतरियाडीह सड़क की ओर मुड़ते समय टक्कर मार दी. घटना में बाइक दो टुकड़ों में बंट गयी, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता कराया.पाथुरिया : बाउल संगीत में उमड़ी भीड़जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के गायछंदा पंचायत अंतर्गत पाथुरिया गांव में शुक्रवार की रात बाउल संगीत का अयोजन किया गया. कार्यक्रम में रात भर लोग झूमे. बंगाल के पुरुलिया जिले के आड़सा गांव के मधुसूदन बनर्जी व टीम ने कई गीत प्रस्तुत किये. मौके पर स्थानीय मुखिया गोपा चटर्जी, समाजसेवी नंदलाल चटर्जी, आदित्य बनर्जी, सदानंद चटर्जी, अमिताभ बनर्जी, धर्मनाथ, भोला, राजीव लोचन आदि उपस्थित थे. 27 अक्तूबर को पारंपरिक तरीके से प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version