झारखंड की संस्क्रति में झुमर जीवंत आत्मा-योगेन्द्र
25 बोक 42 – हुरदाग मे झुमर प्रतियोगिता गोमिया. हुरदाग गांव में शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव योगेंद्र महतो ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा : झारखंड की संस्कृति मे झूमर का विशेष महत्व है. झूमर में […]
25 बोक 42 – हुरदाग मे झुमर प्रतियोगिता गोमिया. हुरदाग गांव में शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव योगेंद्र महतो ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा : झारखंड की संस्कृति मे झूमर का विशेष महत्व है. झूमर में नृत्य-गीत का समावेश है. मौके पर विधायक भी झूमर की धुनों पर थिरके. कार्यक्रम में आजसू नेता तिवारी महतो, हेमलाल महतो, डोमन महतो, रामविलास महतो, मदन महतो, गुड्डू सिंह, कृष्ण शर्मा, बैजनाथ महतो, राकेश शर्मा, जीवन रजवार, महेश रजवार, हुलास महतो, संजय साव, मुकेश, शशि रजवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता में शामिल झुमरा, पन्दनाटांड़, हुरदाग, बिहायीमहुवा, तिलैया, दकासाडम, लइयो, जमनीजरा, जटैयाटांड के अलावा कुल 30 झूमर समूहों को सम्मानित किया गया.