्अशोक सिंह बने धनबाद थाना प्रभारी
धनबाद. इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को धनबाद थाना का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने शनिवार को अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया. धनबाद थानेदार रहे इंस्पेक्टर श्रीकांत उपाध्याय का निगरानी में तबादला हो जाने के बाद उन्हें विरमित कर दिया गया था. अशोक कुमार सिंह स्पेशल ब्रांच से बदलकर धनबाद जिला बल में आये हैं. […]
धनबाद. इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को धनबाद थाना का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने शनिवार को अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया. धनबाद थानेदार रहे इंस्पेक्टर श्रीकांत उपाध्याय का निगरानी में तबादला हो जाने के बाद उन्हें विरमित कर दिया गया था. अशोक कुमार सिंह स्पेशल ब्रांच से बदलकर धनबाद जिला बल में आये हैं. जमीन विवाद को लेकर मारपीटधनबाद. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कोचाकुल्ही में मारपीट हुई. मारपीट में महिला जख्मी हो गयी है. सरस्वती ने अपने चाचा ससुर, उनके बेटे व बंटी दास के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दूसरे पक्ष के रविंद्र दास ने बबलू दास व डबलू दास के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चेकिंग में दर्जनों ओटो जब्तधनबाद. ट्रैफिक पुलिस की ओर से शनिवार को चलाये गये चेकिंग अभियान में दो दर्जन से अधिक ऑटो जब्त किये गये हैं. फाइन भुगतान करने वाले ऑटो को मुक्त कर दिया गया. आरपीएफ का चेकिंग अभियानधनबाद. आरपीएफ ने शनिवार की रात सीतामढ़ी स्पेशल, मौर्या एक्सप्रेस व गंगा दामोदर एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाया. यात्रियों को अनजान व्यक्ति का दिया हुआ कोई सामान नहीं खाने, संदिग्ध वस्तु को नहीं छूने, किसी तरह की सूचना मिलने पर ट्रेन में स्कॉट पार्टी को जानकारी देने को कहा गया.