राजकिशोर ने किया टुंडी का दौरा
टुंडी. राजकिशोर महतो ने शनिवार को कदैंया, केशका, टुंडी, ठेठाटांड़, मंझलाडीह का दौरा किया. श्री महतो पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से भी मिले. दौरा में उनके साथ राजेश सिंह, गोपाल पांडेय, अवध चौधरी, तिलक पांडेय, दिनेश प्रसाद साव आदि थे. श्री महतो ने आशा जतायी कि वर्षों बाद टुंडी सीट से भाजपा का विधायक होगा. […]
टुंडी. राजकिशोर महतो ने शनिवार को कदैंया, केशका, टुंडी, ठेठाटांड़, मंझलाडीह का दौरा किया. श्री महतो पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से भी मिले. दौरा में उनके साथ राजेश सिंह, गोपाल पांडेय, अवध चौधरी, तिलक पांडेय, दिनेश प्रसाद साव आदि थे. श्री महतो ने आशा जतायी कि वर्षों बाद टुंडी सीट से भाजपा का विधायक होगा. डॉ सबा का जनसंपर्कटुंडी. जेवीएम उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद ने दक्षिणी टुंडी खरमो व टुंडी में जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके साथ अजीमुद्दीन अंसारी, जलील अंसारी एवं गिरिधारी महतो थे.