‘केवल आजसू के पास विजन’
गोमो. तोपचांची के हील व्यू गेस्ट हाउस में रविवार को आजसू पार्टी की बैठक हुई. संचालन प्रखंड सचिव रामचंद्र ठाकुर ने किया. बैठक में पार्टी नेता हैदर अली अंसारी ने कहा कि झारखंड के विकास का विजन केवल आजसू के पास है. पार्टी के विजन से कार्यकर्ता मतदाताओं को अवगत करायें. सुदेश महतो के नेतृत्व […]
गोमो. तोपचांची के हील व्यू गेस्ट हाउस में रविवार को आजसू पार्टी की बैठक हुई. संचालन प्रखंड सचिव रामचंद्र ठाकुर ने किया. बैठक में पार्टी नेता हैदर अली अंसारी ने कहा कि झारखंड के विकास का विजन केवल आजसू के पास है. पार्टी के विजन से कार्यकर्ता मतदाताओं को अवगत करायें. सुदेश महतो के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास होगा. मौके पर सदानंद महतो, मो रफीक, सरयू महतो, तुलसी साव, इबरार, फहीम, मुस्तकीम, चंद्रशेखर मेहता आदि मौजूद थे.