शालपतरा व शीतलपुर में मूलवासी मंच की सभा
बलियापुर. झारखंड मूलवासी विकास मंच ने रविवार को शालपतरा व शीतलपुर गांव में ग्रामसभा की. मंच के अध्यक्ष प्रो एआर अंसारी ने कहा कि चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. तरह-तरह के उम्मीदवार वोट पाने के लिए प्रलोभन देंगे, लेकिन सही उम्मीदवार को चुनना आपका दायित्व है. कहा कि ग्रामीणों के हक के लिए तमाम […]
बलियापुर. झारखंड मूलवासी विकास मंच ने रविवार को शालपतरा व शीतलपुर गांव में ग्रामसभा की. मंच के अध्यक्ष प्रो एआर अंसारी ने कहा कि चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. तरह-तरह के उम्मीदवार वोट पाने के लिए प्रलोभन देंगे, लेकिन सही उम्मीदवार को चुनना आपका दायित्व है. कहा कि ग्रामीणों के हक के लिए तमाम लोगों को एक मंच पर आने की जरूरत है. मौके पर अजीत कुमार मिश्र, बबलू मिश्र, सुजीत महतो, जीतेन मिश्रा, सागर गोराई, दिनेश कुमार महतो, कृष्णा मिश्रा, महादेव महतो, फटिक मिश्र, दीपक दा, महेश्वर मिश्र, वरुण मिश्र आदि मौजूद थे.