विहिप की गोविंदपुर प्रखंड समिति गठित

गोविंदपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हारडीह में रविवार को हुई विश्व हिंदू परिषद की बैठक में गोविंदपुर प्रखंड समिति गठित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राखोहरि गोराईं ने की. बैठक मे स्वर्ण जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. संगठन मंत्री योगेंद्र प्रसाद सिन्हा, जिला ग्रामीण संगठन प्रभारी रंजन कुमार सिन्हा ने भी बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

गोविंदपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हारडीह में रविवार को हुई विश्व हिंदू परिषद की बैठक में गोविंदपुर प्रखंड समिति गठित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राखोहरि गोराईं ने की. बैठक मे स्वर्ण जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. संगठन मंत्री योगेंद्र प्रसाद सिन्हा, जिला ग्रामीण संगठन प्रभारी रंजन कुमार सिन्हा ने भी बैठक को संबोधित किया. नवगठित समिति में सुधीर रवानी प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष श्याम सिंह, अनूप साव, प्रखंड मंत्री जगदंब महतो, सह मंत्री अचिंतो सेन, हेमलाल पंडित व ललन सिंह बनाये गये. बजरंग दल प्रमुख दीपक गोराईं, सह प्रमुख हिमांशु मंडल, जयनारायण महतो, मानिक मंडल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल चुने गये. इसके अलावा मानिक स्वर्णकार गो रक्षा प्रमुख, अमोद सिंह चौधरी सामाजिक समरसता मंत्री, खगेन कुंभकार विद्यार्थी संपर्क प्रमुख, जिमुत वाहन चक्रवर्ती सत्संग प्रमुख, राकेश कुमार मंडल अखाड़ा प्रमुख, डॉ आरके शर्मा मीडिया प्रमुख, वंदना देवी मातृशक्ति संयोजिका चुनी गयी. यह जानकारी जिला मंत्री बैजनाथ गोस्वामी व राजकुमार गिरि ने दी.

Next Article

Exit mobile version