-गोमो में भी महिलाओं ने निकाली रैली

फोटो-26 गोमो महिलागोमो. झामुमो महिला मोरचा रमावती देवी के नेतृत्व में महिला अधिकार रैली निकाली. रैली ने पुराना बाजार, शहीद सदानंद झा, रेलवे मार्केट, साहब कॉलोनी, साउथ कॉलोनी, सीकलाइन कॉलोनी आदि इलाकों का भ्रमण किया. रमावती देवी ने कहा कि 14 साल में किसी सरकार ने महिलाओं के बारे में नहीं सोचा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

फोटो-26 गोमो महिलागोमो. झामुमो महिला मोरचा रमावती देवी के नेतृत्व में महिला अधिकार रैली निकाली. रैली ने पुराना बाजार, शहीद सदानंद झा, रेलवे मार्केट, साहब कॉलोनी, साउथ कॉलोनी, सीकलाइन कॉलोनी आदि इलाकों का भ्रमण किया. रमावती देवी ने कहा कि 14 साल में किसी सरकार ने महिलाओं के बारे में नहीं सोचा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरक्षण लागू कर महिलाओं को सम्मान दिया है. मौके पर गंगा देवी, मीना देवी, तनेजा खातून, शकुंतला देवी, पदमा देवी, पुतुल देवी आदि मौजूद थी.