जमीन विवाद में भिड़े रिश्तेदार, एक घायल
धनसार. धनसार थाना क्षेत्र के दुहाटाड़ में शनिवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो रिश्तेदार भिड़ गये. मारपीट में घायल भागा निवासी रविशंकर भरती ने धनसार थाना में दिये शिकायत में कहा है कि उसकी जमीन दुहाटांड़ में है. वह किसी को जमीन दिखाने गये थे, तभी रिश्तेदार दिवाकर भरती व प्रभाकर भारती ने […]
धनसार. धनसार थाना क्षेत्र के दुहाटाड़ में शनिवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो रिश्तेदार भिड़ गये. मारपीट में घायल भागा निवासी रविशंकर भरती ने धनसार थाना में दिये शिकायत में कहा है कि उसकी जमीन दुहाटांड़ में है. वह किसी को जमीन दिखाने गये थे, तभी रिश्तेदार दिवाकर भरती व प्रभाकर भारती ने भुजाली के बट से चेहरे पर प्रहार कर दिया. वहीं दिवाकर ने भी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि रविशंकर जिस जमीन को दिखाने आया था, वह हमारी है. जब पूछा तो रविशंकर मारपीट पर उतारू हो गया. धनसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.