-सिंदरी में लोग खुद कर रहे घाटों की सफाई
सिंदरी. लोक आस्था का पर्व छठ सोमवार से शुरू हो रहा है. इसके बावजूद निगम द्वारा आइएम टाइप छठ तालाब की सफाई अब तक नहीं करायी गयी है, जिससे व्रतियों में रोष है. निगम की उदासीनता से निराश लोग खुद से ही घाट की सफाई में जुट गये हैं. कद्दू वितरण : शहरपुरा सब्जी बाजार […]
सिंदरी. लोक आस्था का पर्व छठ सोमवार से शुरू हो रहा है. इसके बावजूद निगम द्वारा आइएम टाइप छठ तालाब की सफाई अब तक नहीं करायी गयी है, जिससे व्रतियों में रोष है. निगम की उदासीनता से निराश लोग खुद से ही घाट की सफाई में जुट गये हैं. कद्दू वितरण : शहरपुरा सब्जी बाजार में रविवार को छठ व्रतियों के बीच नि:शुल्क कद्दू वितरण किया गया. कद्दू बांटने वालों में श्रवण साव, शंकर साव, अनिल साव, सुनील सिंह, पंकज सिंह शामिल थे.