फोटो…धनबाद. बहुजन समाज पार्टी(बसपा) झारखंड की सभी 81 सीटों से चुनाव लड़ेगी. धनबाद के सभी छह विधानसभा क्षेत्र से पार्टी चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा छह नवंबर को की जायेगी. ये बातें बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष दास ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन मंे कही. कहा कि धनबाद से त्रिवेणी दास (पूर्व खनन पदाधिकारी), झरिया से मदन राम चंद्रवंशी, बाघमारा से जेके झा और टुंडी से सुरेंद्र सिंह ने दावेदारी की है. अंतिम फैसला प्रदेश कमेटी करेगी. श्री दास ने कहा कि धनबाद का जो विकास होना चाहिए, वह नहीं हुआ. क्योंकि अभी तक यहां सुयोग्य नेता नहीं मिला है. बिजली के मामले में धनबाद के साथ भेदभाव हो रहा है. देश को बिजली देने वाला धनबाद को सेंट्रल ग्रिड से नहीं जोड़ा गया है. जबकि रांची और जमशेदपुर को जोड़ा गया है. इसको लेकर बसपा आंदोलन करेगी. चुनाव प्रचार के लिए बहन मायावती भी झारखंड और धनबाद आयेंगी. मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, जिला संयोजक त्रिवेणी दास, जेके झा, मदन राम चंद्रवंशी, सुरेंद्र सिंह, राम किशोर दास, धर्मनाथ सिंह, श्याम देव दास, वीरेंद्र कुमार महतो, विकास महतो आदि उपस्थित थे.
राज्य की सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी बसपा : दास
फोटो…धनबाद. बहुजन समाज पार्टी(बसपा) झारखंड की सभी 81 सीटों से चुनाव लड़ेगी. धनबाद के सभी छह विधानसभा क्षेत्र से पार्टी चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा छह नवंबर को की जायेगी. ये बातें बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष दास ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन मंे कही. कहा कि धनबाद से त्रिवेणी दास (पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement