तीन मतदाता जागरूकता रथ निकले
धनबाद. विधानसभा चुनाव को ले कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तीन प्रचार वाहन आज रवाना हुए. सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर तीनों प्रचार वाहन को रवाना किया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने बताया कि मतदाता जागरूकता […]
धनबाद. विधानसभा चुनाव को ले कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तीन प्रचार वाहन आज रवाना हुए. सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर तीनों प्रचार वाहन को रवाना किया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने बताया कि मतदाता जागरूकता रथ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से आने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेगा. मताधिकार के महत्व को बताया जायेगा. प्रयास यह है कि मतदान के दिन वोटिंग प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो. प्रचार रथ छठ घाटों पर भी जायेगा. इसके अलावा हाट-बाजार एवं चौक-चौराहों पर भी लोगों को जागरूक किया जायेगा.