गांव में घुसे लकड़बग्घे की बच्चों ने फोड़ी आंख
फोटोतोपचांची. प्रखंड के गेंदनावाडीह में सोमवार को एक घायल लकड़बग्घा के घुस जाने से अफरातफरी मच गयी. लकड़बग्घा भागने के क्रम में दो दीवार के बीच में फंस गया, जिसे बच्चों ने पत्थर से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. देर शाम तक वह दीवार में उसी तरह फंस कर दर्द से कराहता […]
फोटोतोपचांची. प्रखंड के गेंदनावाडीह में सोमवार को एक घायल लकड़बग्घा के घुस जाने से अफरातफरी मच गयी. लकड़बग्घा भागने के क्रम में दो दीवार के बीच में फंस गया, जिसे बच्चों ने पत्थर से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. देर शाम तक वह दीवार में उसी तरह फंस कर दर्द से कराहता रहा. उसके थक जाने के बाद ग्रामीणों खींच कर कर दीवार से निकाला, तो देखा कि बच्चों ने पत्थर से मार कर उसकी दोनों आंख फोड़ दी है. सिर पर भी गंभीर चोट है. ग्रामीणों ने वन्य जीव प्राणी आश्रयणी के रेंजर एनके पटेल को सूचना दे दी है. समाचार लिखे जाने तक लकड़बग्घा गांव में घायलावस्था में पड़ा था़