-गोविंदपुर में स्वयंसेवकों ने संभाला मोरचा
खुद कर रहे घाटों की सफाई, लाइट की व्यवस्थागोविंदपुर. सरकारी स्तर पर गोविंदपुर क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई नहीं हुई, तो स्वयंसेवकों ने मोरचा संभाल लिया. क्षेत्र के मुख्य छठ तालाब साहेबबांध की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है. पूरे क्षेत्र में सर्वाधिक भीड़ इसी घाट पर होती है. घाट की सफाई में […]
खुद कर रहे घाटों की सफाई, लाइट की व्यवस्थागोविंदपुर. सरकारी स्तर पर गोविंदपुर क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई नहीं हुई, तो स्वयंसेवकों ने मोरचा संभाल लिया. क्षेत्र के मुख्य छठ तालाब साहेबबांध की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है. पूरे क्षेत्र में सर्वाधिक भीड़ इसी घाट पर होती है. घाट की सफाई में दर्जनों मजदूर व स्वयंसेवक लगे हैं. नागरिक समिति अध्यक्ष शरत दुदानी, समाजसेवी नंदलाल अग्रवाल, राजा दास, अली अकबर, मनोज अग्रवाल, पुटका दास, अमित मित्तल, पप्पू विश्वकर्मा, अनूप साव, हरीश अग्रवाल, बाबू भगत, संतोष दास, माडा निरीक्षक मो उजैर खान, अंकित बजाज आदि की देख रेख में सफाई अभियान जारी है. स्वयंसेवकों द्वारा तालाब के समीप तोरणद्वार बनाया जा रहा है. लाइट का भी प्रबंध किया जायेगा. साथ ही अर्घ्य के लिए श्रद्धालुओं के बीच फल व दूध का वितरण किया जायेगा. इस तालाब के बीचोंबीच बीच समाजसेवी शंभुनाथ अग्रवाल द्वारा पिछले वर्ष ही भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित की गई है. उधर बड़ा बांध तालाब की सफाई व घाट निर्माण तरुण क्लब द्वारा किया जा रहा है. अभियान में धीरज शर्मा, कुनाल दत्ता, बादशाह चटर्जी, भीमा शर्मा, आलोक यादव आदि जुटे हैं. खुदिया नदी तट पर स्वयंसेवी सफाई में लगे हैं. आजाद नवयुवक संघ द्वारा लाइट की व्यवस्था की जा रही है. बबलू सिंह, मुन्नालाल विश्वकर्मा, अनिल गुप्ता आदि की देखरेख में अभियान जारी है. रतनपुर, रंगडीह, कालाबांध, देवली, कुसमाटांड़, गोसाईंडीह, कंगालोबाध, बागसुमा, बरवापूर्व आदि क्षेत्रों में भी स्वयंसेवक सक्रिय हैं.