बीडीओ ने की पीसीसी सड़क की जांच
बाघमारा. उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू ने सोमवार को आरइओ द्वारा घोराठी के आमडीह से खोनाठी काली मंदिर तक बनायी जा रही पीसीसी पथ की जांच की. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों ने उपायुक्त से पथ निर्माण में अनियमितता की शिकायत की थी. इसी के तहत पथ […]
बाघमारा. उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू ने सोमवार को आरइओ द्वारा घोराठी के आमडीह से खोनाठी काली मंदिर तक बनायी जा रही पीसीसी पथ की जांच की. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों ने उपायुक्त से पथ निर्माण में अनियमितता की शिकायत की थी. इसी के तहत पथ की जांच की गयी है. जांच के दौरान सहायक अभियंता नवीन कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार आदि मौजूद थे. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जायेगी.