-सीकलाइन में रास्ते की सफाई
गोमो. विशुनपुर पंचायत की मुखिया मीना देवी के नेतृत्व में सीकलाइन छठ घाट के रास्ते की सफाई व झाडि़यों का कटाई करायी जा रही है. रास्ते में बड़ी-बड़ी झाडि़यां होने के कारण नदी जाने के लिए महज एक पगडंडी बना हुआ था जबकि उस रास्ते से सैंकड़ों श्रद्धालु छठ पूजा के लिए जमुनिया नदी जाते […]
गोमो. विशुनपुर पंचायत की मुखिया मीना देवी के नेतृत्व में सीकलाइन छठ घाट के रास्ते की सफाई व झाडि़यों का कटाई करायी जा रही है. रास्ते में बड़ी-बड़ी झाडि़यां होने के कारण नदी जाने के लिए महज एक पगडंडी बना हुआ था जबकि उस रास्ते से सैंकड़ों श्रद्धालु छठ पूजा के लिए जमुनिया नदी जाते हैं.