पहले अर्घ्य में साफ-सुथरा मिलेगा छठ घाट
नगर आयुक्त का दावा छठ तालाबों में आज डाला जायेगा फिटकिरी, चूना व ब्लीचिंग पाउडरवरीय संवाददाता, धनबाद नगर निगम ने छठ तालाबों की सफाई के साथ फिटकिरी, चूना व ब्लीचिंग पाउडर डालने का निर्णय लिया है. नगर आयुक्त एके बंका ने कहा कि मंगलवार को दोपहर तक तालाबों की सफाई युद्ध स्तर पर चलेगी. उसके […]
नगर आयुक्त का दावा छठ तालाबों में आज डाला जायेगा फिटकिरी, चूना व ब्लीचिंग पाउडरवरीय संवाददाता, धनबाद नगर निगम ने छठ तालाबों की सफाई के साथ फिटकिरी, चूना व ब्लीचिंग पाउडर डालने का निर्णय लिया है. नगर आयुक्त एके बंका ने कहा कि मंगलवार को दोपहर तक तालाबों की सफाई युद्ध स्तर पर चलेगी. उसके बाद तालाबों में फिटकिरी, ब्लीचिंग पाउडर व चूना डाला जायेगा. घाट के किनारे भी चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. बुधवार को पहले अर्घ्य पर व्रतियों को घाट साफ-सुथरा मिलेगा. इस संबंध में सफाई अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. सोमवार से वार्ड स्तर पर फोगिंग भी शुरू कर दी गयी है. एक से डोर टू डोर होल्डिंग व वाटर शुल्क की वसूली एक नवंबर से डोर-टू-डोर होल्डिंग व वाटर शुल्क की वसूली शुरू होगी. नगर आयुक्त एके बंका ने कहा कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत किसी एक वार्ड में वसूली शुरू होगी. इसके बाद क्रमबद्ध वार्डों में वसूली की जायेगी. बताया कि ऋतिका प्रिंटेक को इसका टेंडर दिया गया है. जितनी वसूली होगी, उसका कुछ प्रतिशत पैसा ऋतिका प्रिंटेक को दिया जायेगा. नगर निगम 2013-14 में मात्र छह करोड़ ही टैक्स वसूल पाया था. नयी व्यवस्था से निश्चित रूप से निगम की आय बढ़ेगी. चालू वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ वसूली का लक्ष्य रखा गया है.