मासस की बैठक क्रांति दिवस मनाने का निर्णय
धनबाद. पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) कार्यालय मंे सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मौके पर पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि हर शोषण से मानव जाति की मुक्ति क्रांति दिवस सात नवंबर 1917 को हुई. पहली बार किसानों- मजदूरों की सरकार सोवियत रूस मंे बनी. आज पूरी दुनिया […]
धनबाद. पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) कार्यालय मंे सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मौके पर पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि हर शोषण से मानव जाति की मुक्ति क्रांति दिवस सात नवंबर 1917 को हुई. पहली बार किसानों- मजदूरों की सरकार सोवियत रूस मंे बनी. आज पूरी दुनिया शोषण मुक्त समाज के लिए प्रयासरत है. मासस के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने क्रांति दिवस मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि मानव मुक्ति की प्रेरणा की इस लौ को बुझने नहीं देना चाहिए. जिला सचिव निताई महतो ने कहा कि पार्टी धनबाद के छह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवारों के नाम 31 अक्तूबर को केंद्रीय कमेटी को सौंप दी जायेगी. बैठक में सात नवंबर को न्यू टाउन हॉल में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. बैठक में शेख रहीम, सुभाष चटर्जी,परदेशी मुर्मू, भूषण महतो, सुभाष प्रसाद सिंह, चुन्नीलाल, बिंदा पासवान, गणेश चौरसिया, भगत राम महतो, टेक लाल महतो, हरे मुरारी महतो, दिलीप विश्वकर्मा, दिलीप कुमार महतो, संजय निकुंब, याकुब अंसारी, बुटन सिंह, श्याम नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.