दो आउटसोर्सिंग कंपनियों के 37 वाहन सीज

फ्लैग- डीटीओ की चोकिंग में पकड़ी गयीस्लग-बगैर टैक्स भुगतान की चल रही थी हाइवा, 20 लाख से अधिक कर बकायाफोटो प्रतीक धनबाद-लोयाबाद. बीसीसीएल में कार्यरत कई आउटसोर्सिंग कंपनियों में चल रही हाइवा व अन्य वाहनों का टैक्स समय पर भुगतान नहीं किया जाता है. दूसरे राज्यों की निबंधित हाइवा समेत अन्य बड़ी वाहनें आउटसोर्सिंग कंपनियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:05 PM

फ्लैग- डीटीओ की चोकिंग में पकड़ी गयीस्लग-बगैर टैक्स भुगतान की चल रही थी हाइवा, 20 लाख से अधिक कर बकायाफोटो प्रतीक धनबाद-लोयाबाद. बीसीसीएल में कार्यरत कई आउटसोर्सिंग कंपनियों में चल रही हाइवा व अन्य वाहनों का टैक्स समय पर भुगतान नहीं किया जाता है. दूसरे राज्यों की निबंधित हाइवा समेत अन्य बड़ी वाहनें आउटसोर्सिंग कंपनियां धनबाद में चला रही हंै. डीटीओ रविराज शर्मा के औचक निरीक्षण में इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. चेकिंग में डीटीओ के साथ पर्वतन पदाधिकारी कपिलदेव सिंह व तरुण कुमार भी थे. डीटीओ ने बांसजोड़ा स्थित बी निर्माण नामक आउटसोर्सिंग कंपनी पहंुचे तथा वहां मौजूद गाडि़यों के कागजात दिखाने को कहा. उन्होंने वहां उपस्थित प्रबंधक को उनसभी गाडि़यों को लोयाबाद थाना ले आने को कहा. वहां उन्होंने सभी के कागजात देखे. उन्होंने कहा कि इसमें कई तरह की कमियां हंै. उन्होंने कागजातों की जांच के बाद हाइवा समेत अन्य 19 वाहनों को सीज कर लोयाबाद थाना को सुपुर्द किया है. इन वाहनों पर लगभग 18 लाख से भी ज्यादा टैक्स बकाया है. डीटीओ श्री शर्मा ने बांसजोड़ा में ही साकार आउटसोर्सिंग कंपनी के 19 वाहनों को भी सीज किया. ये वाहन दूसरे राज्य में निबंधित हंै और यहां चलाये जा रहे थे. डीटीओ ने धनबाद थाना के समीप चेकिंग अभियान चला कर 20 ऑटो भी सीज किया. ट्रैफिक पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चला कर शहर में कई ऑटो व बाइक को जब्त किया.

Next Article

Exit mobile version