बीडीओ-सीओ ने किया गांवों का दौरा

बीएलओ संग बैठक भी कीटुंडी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान को लेकर टुंडी के प्रशासनिक अधिकारियों ने दक्षिणी टुंडी के बसहा, खरमो, पर्वतपुर, गुवाकोला, बेंगनरिया, नयाडीह, केसका, ओझाडीह, कटनिया आदि मतदान केंद्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कलस्टर से बूथ की दूरी, दिशा एवं भौगोलिक स्थिति की भौतिक जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:04 PM

बीएलओ संग बैठक भी कीटुंडी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान को लेकर टुंडी के प्रशासनिक अधिकारियों ने दक्षिणी टुंडी के बसहा, खरमो, पर्वतपुर, गुवाकोला, बेंगनरिया, नयाडीह, केसका, ओझाडीह, कटनिया आदि मतदान केंद्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कलस्टर से बूथ की दूरी, दिशा एवं भौगोलिक स्थिति की भौतिक जानकारी ली. इस दौरे में टुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव, अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम थे. इस क्र म मे नयाडीह से केशका के बीच मे विभिन्न राजनीतिक दलों के दीवार लेखन पर नाराजगी जतायी. इधर, टुण्डी प्रखंड के विभिन्न बूथो मंे शांतिपुर्ण वातावरण में मतदान को लेकर टुंडी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ एवं पंचायत सचिव की बैठक हुई. बैठक मे मुख्य रूप से बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, बीपीआरओ रविशंकर प्रसाद मौजूद थे. बाद में रूट चार्ट को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी जयदीप लकड़ा, थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version