राज्य में मेडिकल की छात्राओं को मुफ्त शिक्षा
वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों, पारा मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग विद्यालय में छात्राओं को अब मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. राज्य मंत्रिमंडल ने सरकारी मेडिकल कॉलेज राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमशेदपुर और पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल धनबाद तथा राजकीय फार्मेसी कॉलेज एवं नर्सिंग विद्यालय […]
वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों, पारा मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग विद्यालय में छात्राओं को अब मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. राज्य मंत्रिमंडल ने सरकारी मेडिकल कॉलेज राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमशेदपुर और पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल धनबाद तथा राजकीय फार्मेसी कॉलेज एवं नर्सिंग विद्यालय रांची में एडमिशन लेनेवाली छात्राओं को सत्र 2014-15 से नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. रिम्स में छात्राओं के लिए सात हजार रुपये और अन्य मेडिकल कॉलेजों में 22 हजार से 25 हजार रुपये तक का शिक्षण शुल्क और हॉस्टल शुल्क लिया जाता था. स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग की ओर से इस संबंध में संकल्प भी जारी कर दिया गया है. इस संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्त, तीनों मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य, सभी सिविल सर्जन, कोषागार पदाधिकारी और राजकीय फार्मेसी संस्थान और अन्य को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है.