एक नवंबर को काला बिल्ला लगा कर काम करने का निर्णय
जारंगडीह में यूसीडब्ल्यूयू जोनल कमेटी की बैठककथारा. यूसीडब्ल्यू जोनल कमेटी की बैठक मंगलवार को जारंगडीह जोनल कार्यालय में चंद्रशेखर झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भारत सरकार द्वारा जारी कोयला खदान आवंटन अध्यादेश के खिलाफ एक नवंबर को विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. सीसीएल की सभी परियोजनाओं के हाजिरी घर के समीप […]
जारंगडीह में यूसीडब्ल्यूयू जोनल कमेटी की बैठककथारा. यूसीडब्ल्यू जोनल कमेटी की बैठक मंगलवार को जारंगडीह जोनल कार्यालय में चंद्रशेखर झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भारत सरकार द्वारा जारी कोयला खदान आवंटन अध्यादेश के खिलाफ एक नवंबर को विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. सीसीएल की सभी परियोजनाओं के हाजिरी घर के समीप सरकार के खिलाफ विरोध करने, कोयला उद्योग को विध्वंस करने की जानकारी देने, यूनियन के सदस्य काला बिल्ला लगा कर कार्य करने का निर्णय लिया गया. यूनियन महामंत्री लखनलाल महतो ने कहा कि सरकार कोयला उद्योग को निजी हाथों में सौंपना चाहती है. इससे कोयला उद्योग का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. मजदूर एकजुट होकर इसका विरोध करें. बैठक में इसके अलावा मजदूर समस्याओं के खिलाफ आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर रामेश्वर साव, गणेश कुमार महतो, सुरेश प्रसाद शर्मा, जवाहर यादव, भीम महतो, रसीद अंसारी, सुरेश कुमार शर्मा, रामदास केवट, नवीन विश्वकर्मा, बलराम नायक, किशोरी साव, देवाशीष रजवार, विश्वनाथ महतो, गुलचंद यादव, शशि भूषण ओहदार, रामविलास रजवार, सोनाराम मरांडी, बीके झा, निजाम अंसारी आदि उपस्थित थे.