किया ऑपेन एयर थियेटर का उद्घाटन
धनबाद / सिंदरी: बीआइटी सिंदरी में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर होगी. इसके लिए बहाली की चल रही प्रक्रिया तेज की जायेगी. ये बातें राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार पांडेय ने कही. वह यहां बीआइटी सिंदरी में ऑपेन एयर थियेटर तथा एलुमिनी हाउस के प्रथम तल्ला में स्थित […]
धनबाद / सिंदरी: बीआइटी सिंदरी में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर होगी. इसके लिए बहाली की चल रही प्रक्रिया तेज की जायेगी. ये बातें राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार पांडेय ने कही. वह यहां बीआइटी सिंदरी में ऑपेन एयर थियेटर तथा एलुमिनी हाउस के प्रथम तल्ला में स्थित शूट का उद्घाटन करने आये हुए थे.
श्री पांडेय ने बताया कि संस्थान में जहां 195 शिक्षक होने चाहिए, वहां सिर्फ 85 शिक्षक ही सेवारत हैं. श्री पांडेय ने कहा कि संस्थान में आधारभूत संरचना की समस्या का हर संभव निदान निकाला जायेगा.
हॉस्टल की समस्या होगी दूर : हॉस्टल की समस्या पर सचिव ने कहा कि तीन सौ बेड के नये हॉस्टल निर्माण का जो प्रस्ताव पहले से है, उसे फंड उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा.
प्लेसमेंट गिरावट का कारण पुराने कोर्स : श्री पांडेय ने संस्थान के प्लेसमेंट में आयी गिरावट की वजह यहां संचालित पुराने कोर्स बताये. कहा कि उसमें जरूरत को देखते हुए परिवर्तन की जरूरत है. प्लेसमेंट के लिए इंडस्ट्री से संस्थान का इंट्रेक्शन बढ़ाने पर बल दिया. लंबे समय से लटके आइटी भवन की प्रक्रिया भी दूर करने की बात कही.
संस्थान के साथ की बैठक : बीआइटी सिंदरी पहुंचने पर ऑपेन एयर थियेटर तथा एलुमिनी हाउस के शूट उद्घाटन के पश्चात उन्होंने आइटी भवन व लाइब्रेरी सहित अन्य विभागों का निरीक्षण भी किया. बाद में निदेशक डॉ एसके सिंह सहित संस्थान के अन्य विभागाध्यक्ष के साथ बैठक कर विभागीय स्थिति की समीक्षा की.