धनबाद में भूकंप के झटके
धनबाद: धनबाद में सोमवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया. अपराह्न 2.45 के करीब यह झटका महसूस हुआ. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मैगनीच्यूट मापी गयी. कहीं से किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है. आइएसएम के भू-भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पीके खान के अनुसार भूकंप का केंद्र पंचेत डैम […]
धनबाद: धनबाद में सोमवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया. अपराह्न 2.45 के करीब यह झटका महसूस हुआ. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मैगनीच्यूट मापी गयी. कहीं से किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है. आइएसएम के भू-भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पीके खान के अनुसार भूकंप का केंद्र पंचेत डैम एवं कालूबथान के बीच था.
वहीं से भूकंप का झटका लगा. हालांकि इसकी अवधि तीन से पांच सेकेंड ही रही. डा. खान के अनुसार बारिश के मौसम में डैम में जल का दबाव बढ़ने से इस तरह के झटके महसूस किये जाते हैं. आज के भूकंप का एक वजह यह भी हो सकती है. अगर भूकंप की तीव्रता अधिक होती तो पंचेत डैम को खतरा हो सकता था. वैसे भी धनबाद भूकंप के मामले में हाइ रिस्क जोन में है.
कई स्थानों पर लोग बाहर निकल पड़े : गोविंदपुर स्थित जैप तीन में बैरक से जवान बाहर निकल गये. कई अन्य स्थानों पर भी लोग घर से बाहर निकल गये. भूकंप रूकने के बाद लोग घरों में लौटे. जो लोग बैठे हुए थे, उन्हें ज्यादा झटका लगा.