-खुदिया तट पर व्रतियों की भीड़
बरवापूर्व. खुदिया नदी तट पर व्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना की. गली-मुहल्लों में छठ के मधुर गीत से माहौल भक्तिमय बना हुआ था. व्रतियों की सेवा में छोटन सिंह, सरजू प्रसाद वर्मा, अखिलेश मिश्रा, भुवनेश्वर मिश्रा, पप्पू सिंह, जटाशंकर झा, लालेश्वर सिंह, सीमंत मंडल, बुधु मंडल, मकर मंडल आदि सक्रिय रहे.
बरवापूर्व. खुदिया नदी तट पर व्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना की. गली-मुहल्लों में छठ के मधुर गीत से माहौल भक्तिमय बना हुआ था. व्रतियों की सेवा में छोटन सिंह, सरजू प्रसाद वर्मा, अखिलेश मिश्रा, भुवनेश्वर मिश्रा, पप्पू सिंह, जटाशंकर झा, लालेश्वर सिंह, सीमंत मंडल, बुधु मंडल, मकर मंडल आदि सक्रिय रहे.