-तोपचांची में छठ की धूम
फोटोतोपचांची. छठ पर्व तोपचांची और आसपास के क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया गया. तोपचांची वाटर बोर्ड, नरकोपी के हेठली तालाब, तोपचांची के फुटबॉल मैदान छठ घाट, आमबगान तलाब, महतो बांध, कतरी जोरिया, भूकभूकी बांध, सिंहदाहा, श्रीरामपुर, ढ़ांगी, रोआम, पावापुर आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. नवीन संघ स्पोटर्स क्लब के […]
फोटोतोपचांची. छठ पर्व तोपचांची और आसपास के क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया गया. तोपचांची वाटर बोर्ड, नरकोपी के हेठली तालाब, तोपचांची के फुटबॉल मैदान छठ घाट, आमबगान तलाब, महतो बांध, कतरी जोरिया, भूकभूकी बांध, सिंहदाहा, श्रीरामपुर, ढ़ांगी, रोआम, पावापुर आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. नवीन संघ स्पोटर्स क्लब के सदस्य अशोक दास, राजेंद्र बर्मन, खोखन दास, दिनेश दास, संजय दास, राजू धीवर आदि का सक्रिय योगदान रहा.