अज्ञात वाहन ने बैरियर तोड़ा, ट्रेन परिचालन बाधित
गोमो. गोमो स्टेशन व खरियो हॉल्ट के बीच गुरुवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन रेलवे फाटक का बैरियर तोड़ कर भाग गया. घटना से गोमो-खानूडीह रेलखंड पर एकघंटा ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. उक्त वाहन टाटा मैजिक बताया जा रहा है. इस संबंध में आरपीएफ ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना […]
गोमो. गोमो स्टेशन व खरियो हॉल्ट के बीच गुरुवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन रेलवे फाटक का बैरियर तोड़ कर भाग गया. घटना से गोमो-खानूडीह रेलखंड पर एकघंटा ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. उक्त वाहन टाटा मैजिक बताया जा रहा है. इस संबंध में आरपीएफ ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना को लेकर चक्रधरपुर-गोमो इएमयू फाटक के निकट होम सिगनल पर करीब एक घंटे रुकी रही.