सिंदरी में प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी, कीर्तन
फोटोसिंदरी. सिंदरी में सिख समाज ने गुरुवार को प्रकाश पर्व मनाया. इसको लेकर सिंदरी गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गयी. सिख समुदाय के लोग हाथों में निशान लिये संगत में शामिल हुए. स्त्री-पुरुष सहित नन्हें-मुन्नों ने भजन-कीर्तन करते हुए शहरपुरा बाजार का भ्रमण किया. उसके बाद कमलजीत सिंह के आवास पर जलपान किया. संगत पुन: […]
फोटोसिंदरी. सिंदरी में सिख समाज ने गुरुवार को प्रकाश पर्व मनाया. इसको लेकर सिंदरी गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गयी. सिख समुदाय के लोग हाथों में निशान लिये संगत में शामिल हुए. स्त्री-पुरुष सहित नन्हें-मुन्नों ने भजन-कीर्तन करते हुए शहरपुरा बाजार का भ्रमण किया. उसके बाद कमलजीत सिंह के आवास पर जलपान किया. संगत पुन: गुरुद्वारा पहुंचा. ग्रंथी धर्मेंद्र सिंह ने अरदास कराया. मौके पर गुरुद्वारा प्रधान बलविंदर सिंह, स्त्री सभा प्रधान हरभजन कौर, कमलजीत सिंह, बीबी सरविंदर कौर, परमजीत कौर, जय प्रकाश कौर, मनजीत कौर, हरजीत कौर, जगदेव सिंह, कर्मवीर सिंह, मनजीत सिंह, रणजीत सिंह, जगदिश्वर सिंह, केवल सिंह आदि शामिल थे. अखंड पाठ चार सेगुरुद्वारा प्रधान बलविंदर सिंह ने बताया कि चार नवंबर तक प्रभात फेरी निकली. उसके बाद चार नवंबर से छह नवंबर तक अखंड पाठ शुरू होगा. छह नवंबर को गुरुनानक देव जी महाराज की जयंती, शब्द कीर्तन, गुरु कालंगर, आतिशबाजी कार्यक्रम होगा.
