ग्रामीणों ने तीन मवेशी तस्करों को पकड़ा

30 बोक 61 – तस्करी में शामिल वाहन मालिक व अन्य 30 बोक 62 – तस्करों की चंगुल से छुड़ाये गये जानवर प्रतिनिधि, कसमार/जैनामोड़जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगजोरी पंचायत के बारहमसिया गांव के समीप तीन मवेशी चोरों को ग्रामीणों ने बुधवार को धर-दबोचा. वहीं पांच अन्य भागने में सफल रहे. मवेशियों से लदे वाहन (जेएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:04 PM

30 बोक 61 – तस्करी में शामिल वाहन मालिक व अन्य 30 बोक 62 – तस्करों की चंगुल से छुड़ाये गये जानवर प्रतिनिधि, कसमार/जैनामोड़जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगजोरी पंचायत के बारहमसिया गांव के समीप तीन मवेशी चोरों को ग्रामीणों ने बुधवार को धर-दबोचा. वहीं पांच अन्य भागने में सफल रहे. मवेशियों से लदे वाहन (जेएच 10एएच 1601) को भी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जब्त कर लिया. तीनों तस्करों को कसमार पुलिस को सौंप दिया गया, जिसके बाद उन्हें तेनुघात जेल भेज दिया गया है. इनके नाम सलीम अंसारी, एजाज अंसारी व साबिर अंसारी बताये गये हैं. इन्होंने खुद को वाहन का मिालक, चालक व उपचालक बताया है. ये पेटरवार, कसमार व जरीडीह थाना क्षेत्र से बंगाल तक अपनी गाड़ी में पशुओं को ले जाते थे.जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात ओरमो के दुखु करमाली के एक जोड़ी बैल व सत्यानंद महतो की एक गाय व दौ बैल गायब हो गये थे. तस्करों ने इन्हें बंगाल में ले जा कर बेचने की योजना बनायी थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पशुओं के मालिक जरीडीह थाना क्षेत्र के पाथुरिया जंगल में बुधवार की सुबह छिप कर बैठ गये, और जैसे ही पशुओं से लदा वाहन वहां से गुजरा, उसे धर-दबोचा. हालांकि पीछे से दो वाहन पर सवार अन्य तीन लोग ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल रहे. इनके नाम मंजूरा निवासी शाहजहां व छोटू और जरीडीह थाना क्षेत्र के गायछंदा निवासी शमसुल बताये गये हैं.थाना प्रभारी चंद्रभान राम ने कहा कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version