जूनियर डॉक्टर व मरीज के परिजन भिड़े
दोनों ओर से हाथापाई, पुलिस पहुंची वरीय संवाददाता, धनबाद पीएमसीएच में बुधवार को मरीज के परिजन और एक जूनियर डॉक्टर के बीच मारपीट हो गयी. खबर पाकर पुलिस भी पहुंच गयी. लेकिन किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया. गिरिडीह के कृष्णा नगर निवासी अरुण कुमार वैद्य अपने भाई सुभाष कुमार वैद्य (40) का […]
दोनों ओर से हाथापाई, पुलिस पहुंची वरीय संवाददाता, धनबाद पीएमसीएच में बुधवार को मरीज के परिजन और एक जूनियर डॉक्टर के बीच मारपीट हो गयी. खबर पाकर पुलिस भी पहुंच गयी. लेकिन किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया. गिरिडीह के कृष्णा नगर निवासी अरुण कुमार वैद्य अपने भाई सुभाष कुमार वैद्य (40) का इलाज कराने आये हैं. भाई किडनी का मरीज हैं. मेडिसिन के किडनी वार्ड में भरती है. बुधवार को उनका डायलिसिस हो रहा था. अरुण ने बताया कि उन्होंने जूनियर डॉक्टर से पूछा कि भाई को ब्लड की जरूरत है, तो कैसे दिया जा सकता है? कौन चिकित्सक मेरे भाई का इलाज कर रहे हैं. इतने में जूनियर डॉक्टर को गुस्सा आ गया. बोला कि इतने दिन से इलाज करवा रहे हो और पता नहीं कौन इलाज कर रहा है. इसके बाद मारपीट करने लगे. दोनों ओर से मारपीट होने लगी. बीच बचाव में करने गार्ड भी वहां पहुंचे. इसके बाद इसकी जानकारी टाइगर मोबाइल को दी गयी. पुलिस के पहुंचते ही वहां से जूनियर डॉक्टर चले गये. इधर अरुण ने बताया कि केस या शिकायत करने से कोई फायदा नहीं है. हमें अभी यहीं इलाज करवाना है. कोट शिकायत नहीं मिली है. मामला दुर्भाग्यपूर्ण है. मरीज व चिकित्सकों के बीच बेहतर रिश्ता जरूरी है. चिकित्सकों से इसकी जानकारी ली जा रही है. डॉ पीके सेंगर, प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक.