गैस इंसुलेटेड स्विच यार्ड का सफल चार्जिंग

बोकारो थर्मल. डीवीसी के निर्माणाधीन प्लांटबेरमो फोटो जेपीजी 30-9 चार्जिंग करते परियोजना प्रधानगोविंदपुर. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निर्माणाधीन 500 मेगावाट प्लांट के गैस इंसुलेटेड स्विच यार्ड का बुधवार को सफलतापूर्वक चार्जिंग मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान प्रमोद कुमार ने नारियल फोड़ कर किया. इस सिस्टम के तहत तीएन एमवीए का आइसीटी चार्ज किया गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:04 PM

बोकारो थर्मल. डीवीसी के निर्माणाधीन प्लांटबेरमो फोटो जेपीजी 30-9 चार्जिंग करते परियोजना प्रधानगोविंदपुर. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निर्माणाधीन 500 मेगावाट प्लांट के गैस इंसुलेटेड स्विच यार्ड का बुधवार को सफलतापूर्वक चार्जिंग मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान प्रमोद कुमार ने नारियल फोड़ कर किया. इस सिस्टम के तहत तीएन एमवीए का आइसीटी चार्ज किया गया, जो कि डीवीसी में अबतक के सबसे बड़े ट्रांसफॉर्मरों में से एक है. इसके चार्ज करने से नए प्लांट के स्टार्टिंग पावर एवं यूनिट सिंक्रोनाइजेशन का मार्ग सुगम हो गया है. अब नया प्लांट अपने निर्धारित समयावधि में विद्युत उत्पादन कर सकेगा. डीवीसी में पहली बार यह आधुनिकतम स्विच यार्ड परंपरागत एयर इंसुलेटेड स्विच यार्ड की तुलना में बहुत ही कम जमीन में बनाया गया है. इसकी विशेषता यह है कि इसमें विद्युतमय चालक एसएफ-छह गैस से भरे हुए सीलबंद कक्ष में रहता है. इसमें वायु की तुलना में बेहतर इंसुलेशन के गुण है.

Next Article

Exit mobile version