नावाडीह पोस्ट ऑफिस के पास लटका हुआ है ट्रांसफार्मर
नावाडीह. प्रखंड के नावाडीह पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप लगा विद्युत ट्रांसफॉर्मर डीपी पोल टेढ़ा होने के कारण लटक गया है. तेज हवा से यह पोल कभी भी गिर सकता है. इससे 11 हजार वोल्ट के तार के सड़क पर गिरने का खतरा बना हुआ है. इससे कभी भी हादसा हो सकता है. जानकारी के […]
नावाडीह. प्रखंड के नावाडीह पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप लगा विद्युत ट्रांसफॉर्मर डीपी पोल टेढ़ा होने के कारण लटक गया है. तेज हवा से यह पोल कभी भी गिर सकता है. इससे 11 हजार वोल्ट के तार के सड़क पर गिरने का खतरा बना हुआ है. इससे कभी भी हादसा हो सकता है. जानकारी के बाद भी विभागीय के कर्मचारी उदासीन बने हुए हंै.