घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति स्वाह
गोमिया. गोमिया सिंगली टोला में बुधवार की शाम छह बजे फुटू चंद यादव के घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल गयी. दमकल पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार पटाखा फूटने के कारण घर में आग लगी थी.
गोमिया. गोमिया सिंगली टोला में बुधवार की शाम छह बजे फुटू चंद यादव के घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल गयी. दमकल पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार पटाखा फूटने के कारण घर में आग लगी थी.